ग्वालियर शहर के मध्य स्थित श्री दिगंबर जैन स्वर्ण मन्दिर, के साथ ही पार्श्वनाथ धर्मशाला है | चूँकि इसका निर्माण अभी पुराना ही है इसमें 4 कमरे नान अटेच हैं और एक कमरा अटेच है साथ ही एक हौल है, यहाँ यात्री रात्री विश्राम कर सकते हैं | अपने आने की पूर्व सूचना देकर जैन व्यापारी बंधु, जैन यात्री, जैन छात्र छात्राएं ग्वालियर आकर अपना कार्य अथवा अपनी प्रतियोगी/अन्य परीक्षा देने के लिए, बहुत कम सहयोग राशि देकर ठहर सकते हैं | आगामी समय में यहाँ संत निवास एवं आधुनिक यात्री निवास का निर्माण होना प्रस्तावित है | धर्मंशाला के समीप ही शुद्ध भोजन की व्यवस्था हो जाती है |
सोनागिरी धर्मशाला इसके अच्छी तरह से सुसज्जित Ac कमरे, Ac Delux कमरे एवं Delux कमरे के लिए जाना जाता है| यह ग्वालियर से लगभग 60 किलोमीटर है| सोनागिरी रेलवे स्टेशन से यह 3किमी दूर है| इस धर्मशाला मे एक भोजनालय भी चलता है जो स्वादिष्ट भारतीय भोजन, एक उचित मूल्य पर प्रदान करता है| यह हमारा सौभाग्य होगा की आप हमारी धर्मशाला मे पधारे| सोनागिरी धर्मशाला अपने सोनागिरी मंदिर के लिए प्रसिध्य है क्योंकि यह पवित्र जगह श्रद्धालुओं व तपस्वी संतों के बीच लोकप्रिय है सोनागिरी पर्यटन आकर्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है.